छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Oct 25, 2020, 4:40 PM IST

ETV Bharat / state

रक्षित केंद्र में हुआ शस्त्र पूजन, अधिकारियों ने किया हर्ष फायर

दशहरा के अवसर पर बालोद रक्षित केंद्र में हर्ष और उल्लास के साथ शस्त्र पूजा किया गया. इस दौरान सभी ने जिले सहित प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की कामना की है.

Balod Police worshiped arms with Goddess Durga
हर्ष फायर

बालोद:रक्षित केंद्र बालोद में विजयादशमी के अवसर बालोद पुलिस ने देवी दुर्गा के साथ शस्त्रों की पूजा की है. एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने पूजा में सम्मिलित होकर जिले समेत प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है. बालोद के पुलिस परेड ग्राउंड में एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा, एएसपी दौलत राम पोर्ते, डीएसपी दिनेश सिन्हा सहित बालोद के सभी सीएसपी और आरआई थाना प्रभारी इस पूजा में शामिल हुए. इस दौरान शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई. शस्त्र पूजा के साथ ही पुलिस अफसरों ने गाड़ियों समेत अपने तमाम संसाधनों की भी पूजा अर्चना की है.

रक्षित केंद्र में हुआ शस्त्र पूजन

शस्त्र पूजन के बाद रक्षित केंद्र में हर्ष फायर भी किया गया. हर्ष फायर के जरिए पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने शौर्य और साहस का परिचय दिया. जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने हर्ष फायर किया.

ये अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद दौलत पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, अलीम खान, प्रशांत पैकरा, कमलजीत पाटले, तनुप्रिया, विनय साहू, यशवंत साकार उपस्थित थे. रक्षित निरीक्षक मधुसूदन नाग, निरीक्षक जीएस ठाकुर, मनीष शर्मा, रफीक खान और पुलिस लाइन बालोद के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details