बालोद: बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राकेश यादव को अपना विधायक प्रत्याशी बनाया है. राकेश यादव ने शराबबंदी के वादे को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. राकेश यादव का कहना है कि अगर वे चुनाव जीत कर आये तो महिलाओं के लिए महिला कमांडो की टीम को एक्टिव करेंगे.
विधायक संगीता सिन्हा पर कसा तंज: राकेश यादव ने विधायक संगीता सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा, "वैसे तो विधायक मेरी छोटी बहन है. लेकिन एक महिला होने के नाते उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया है. संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में शराब की बिक्री बढ़ी है. यहां जुआ, सट्टा और अन्य क्राइम में वृद्धि हुई है. उसमें विधायक का संरक्षण रहा है. इसलिए मैं यह सोचता हूं कि एक महिला होकर उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया, जो उन्हें वास्तविक रूप से निभाना था."