बालोद: साल 2022 की शुरुआत के साथ बालोद नगर पालिका (Balod Municipality) को एक बड़ी सौगात मिल चुकी है. आज नगरपालिका कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हुआ है. विधायक संगीता सिन्हा (MLA Sangeeta Sinha) एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा (Municipality President Vikas Chopra) सहित समस्त पार्षदों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर नए पालिका भवन में प्रवेश लिया है. नगरपालिका अध्यक्ष चोपड़ा ने बताया कि एक नगर पालिका भवन शिफ्ट होने से कई सारी सुविधाएं नगरी निकाय क्षेत्र में मिलने लगेंगी. साथ ही यहां पर भारी भरकम वाहन जो मूलभूत सुविधा मुहैया कराने में पालिका को जरूरत होती है, उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था मिल पाएगी. संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने रिबन काटकर पालिका भवन की शुरुआत की और अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित समस्त पार्षदों को बधाई दी.
बालोद: नए साल पर पालिका को मिला नया भवन तो पुराने जगह बनेगा पालिका बाजार - बालोद नगर पालिका को मिला नया भवन
बालोद नगर पालिका को नए साल पर सौगात मिली है. आज नगर पालिका पूरा कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हुआ है. विधायक संगीता सिन्हा (MLA Sangeeta Sinha) एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा (Municipality President Vikas Chopr) विधि विधान से पूजा अर्चना कर नए पालिका भवन में प्रवेश लिया है.
यह भी पढ़ें:पदोन्नति में रिश्वत मांगने का आरोप, बालोद में परेशान आरक्षक ने दिया इस्तीफा
एक भवन शिफ्ट होने से मिलेगी कई सुविधाएं
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि जिस जगह पर नगरपालिका को शिफ्ट किया गया है. वह नगरपालिका का टाउन हॉल था, जिसे प्रशासनिक कार्यों के लिए दिया गया था. हमारा पुराना नगर पालिका भवन काफी जर्जर हो चुका था और शहर के विस्तार के साथ ही वह एक सीमित क्षेत्र में सिमट जा रहा था और वहां तक वाहनों को आने जाने में पूरे शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरना पड़ता था. जिससे आम जनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब एक स्वतंत्र स्थान पर पालिका स्थापित हो चुकी है. यहां पर भारी-भरकम निकाय के वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को भी काम करने में काफी आसानी होगी.
यह भी पढ़ें:Corona booster vaccination in balod: बालोद में बारिश से कोरोना के बूस्टर वैक्सीनेशन प्रभावित, प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों में उत्साह
पुराने पालिका स्थल पर होगा विशेष बाजार
बालोद नगर पालिका को तोड़कर वहां पर नगर पालिका द्वारा विशेष पालिका बाजार की स्थापना की जाएगी. नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पुराने शहर के हिसाब से वह जगह उपयुक्त था. अब शहर का विस्तार हो चुका है. साथ ही वह चित्र बाजार के दृष्टिकोण से एक बेहतरीन क्षेत्रों में से एक है. इसलिए वहां पर पालिका बाजार की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए पालिका द्वारा कार्य योजना बनाई जा चुकी है. हम जल्द ही इसे मूर्त रूप देने प्रयासरत हैं.