छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: कोरोना काल में मिली संजीवनी, लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी वाहन को हरी झंडी

बालोद जिले को बड़ी सौगात मिली है, यहां के जिला अस्पताल में लाइफ सपोर्ट से लैस इमरजेंसी 108 वाहन मिली है, जिसे संजीवनी के रूप में माना जा रहा है.

balod-district-hospital-gets-emergency-108-vehicle-equipped-with-life-support
लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी वाहन को हरी झंडी

By

Published : Sep 15, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:12 PM IST

बालोद:कोरोना वायरस संक्रमण काल में बालोद जिले को बड़ी सौगात मिली है. यहां के जिला अस्पताल में लाइफ सपोर्ट से लैस इमरजेंसी 108 वाहन मिली है, जिसे संजीवनी के रूप में माना जा रहा है.आपको बता दें कि बालोद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण काल में यह लाइफ सपोर्ट आपातकालीन वाहन काफी मददगार साबित होगा.

कोरोना काल में मिली संजीवनी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस वाहन के आने से हमारी स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा मिल पाएगी. बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज से ही ये वाहन अपने कार्य में लग चुका है.

पढ़ें:कोविड-19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था, जारी किए गए नंबर

जिले को मिली बड़ी सौगात

लाइफ सपोर्ट से लैस इमरजेंसी 108 वाहन

बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में भी बेहतरीन कार्य हो रहा है. निश्चित ही बालोद जिले को बड़ी सौगात सरकार के माध्यम से दी गई है. इसका हम स्वागत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण काल में भी कांग्रेस सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों को मदद की पेशकश की जा रही है. उनके मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी छत्तीसगढ़ एक बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में उभर रहा है.

आपातकालीन वाहन में रहेगी सारी सुविधाएं

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिखायी हरी झंडी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएस देवदास ने बताया कि उक्त आपातकालीन वाहन में सारी सुविधाएं रहेगी. मॉनिटर से हार्ट रेट, ऑक्सीजन रेट सभी मापा जा सकता है. यह एक चलता फिरता अस्पताल है. इसके लिए 2 प्रशिक्षित स्टाफ भी रहेंगे. लोगों को इसका पूरा लाभ मिल पाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में यह आपातकालीन वाहन बेहद मददगार साबित होने वाला है. यह एक चलता फिरता अस्पताल है इसके लिए 2 प्रशिक्षित स्टाफ भी रहेंगे. लोगों को इसका पूरा लाभ मिल पाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details