छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: फिल्मी डायलॉग से कोविड-19 के प्रति जागरुकता अभियान, राहुल-मीनम्मा आमने-सामने - Balod district administration film awareness campaign

बालोद जिला प्रशासन, कोरोना से लोगों को फिल्मी अंदाज में जागरूक कर रहा है. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की परिभाषा को समझाने के लिए 'दिलवाले' के राहुल और 'चेन्नई एक्सप्रेस' की मीनम्मा को सोशल दूरी बनाकर रेलवे स्टेशन पर बैठने की बात कह रहे हैं.

alod-district-administration-film-awareness-campaign-to-fight-covid
फिल्मी डायलॉग से जागरूकता

By

Published : Oct 17, 2020, 4:16 PM IST

बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर जिले में प्रशासन की ओर से अलग-अलग तरह से तैयारी की जा रही है, ताकि लोग जागरूक हो सकें. साथ ही कोरोना से भी लड़ने के लिए लगातार मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है. इन सबसे अलग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिल्मी दुनिया के डायलॉग से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ये अनोखा तरीका बालोद जिला प्रशासन ने अपनाया है.

जिला प्रशासन ने अब मोगैंबो से लेकर बाबू राव और डॉन से लेकर हर खूबसूरत डायलॉग को कोरोना फाइट के लिए अपनाया है. देखिए तस्वीरों में किस तरह वायरल हो रहा है जिला प्रशासन का ये फिल्मी पोस्टर.

एक नजर फिल्मी डायलॉगपर आधारित संदेश

फिल्मी डायलॉग से जागरूकता
  • थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, कोरोना से लगता है- सोनाक्षी सिन्हा (दबंग)
    फिल्मी डायलॉग से जागरूकता
  • आज मेरे पास सर्दी है, खांसी है सांस लेने में तकलीफ है, तुम्हारे पास क्या है, मेरे पास मास्क है- शशि कपूर (दीवार)
    फिल्मी डायलॉग से जागरूकता
  • ये मास्क नहीं कोरोना से बचाव का कवच है कातिया- सन्नी देओल (घातक)
    फिल्मी डायलॉग से जागरूकता
  • ऐ राजू, बाहर जाने का तो मास्क लगाने का रे बाबा- परेश रावल (हेरा - फेरी)
    फिल्मी डायलॉग से जागरूकता
  • अब डॉन का कोरोना पॉजिटिव होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है- अमिताभ बच्चन (डॉन)
    फिल्मी डायलॉग से जागरूकता
  • तुमने मास्क लगाया और 6 फीट की दूरी बनाई, मोगैंबो खुश हुआ- अमरीश पुरी (मिस्टर इंडिया)
    फिल्मी डायलॉग से जागरूकता


बालोद में कोविड-19 केस

जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर बनाया है. इसमें फिल्म दिलवाले के राहुल और मीनम्मा को सोशल दूरी बनाकर रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए दिखाया गया है. ये तस्वीर जिला प्रशासन की जागरूकता अभियान का हिस्सा है. बालोद जिले में वर्तमान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3561 पहुंचा चुका है. 2754 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 789 मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं 380 मरीजों में घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details