बालोद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक ऑफिशियल वीडियो जारी किया है, जिसमें कलेक्टर रानू साहू, पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायत CEO, हॉस्पिटल स्टाफ रेडक्रॉस, सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला कमांडो सहित ड्यूटी में तैनात लोगों की ओर से जिलावासियों से घर में रहकर राष्ट्र सेवा करने की अपील की गई है.
जिला प्रशासन की ओर से ऑफिशियल वीडियो जारी
ऑफिशियल वीडियो में कलेक्टर ने कहा है कि यह बीमारी पूरे विश्व में फैली है और हम सब इसे फैलने से रोक सकते हैं. कलेक्टर रानू साहू ने आगे कहा कि वे समझ सकती हैं कि लॉकडाउन के दौरान सभी जिलेवासियों को तरह-तरह की असुविधा हो रही है, फिर भी यही वक्त है घर पर रहकर देश सेवा करने का. कलेक्टर ने लोगों से देशहित में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही है.