छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों की ली जानकारी - बालोद कलेक्टर

बालोद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने बैठक के दौरान धान उपार्जन केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

Balod Collector inquired about paddy purchase centers
कलेक्टर

By

Published : Jan 4, 2021, 8:20 PM IST

बालोद: 1 दिसंबर से जिले में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. धान खरीदी केंद्रों में बंपर आवक देखने को मिल रहा है. कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के निगरानी के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं. आयोजित बैठक में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि धान उपार्जन कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो. बरसात के कारण धान को किसी तरह का नुकसान न हो इसका भी ध्यान रखा जाए. यह भी कहा कि उपार्जन केन्द्रों में कोचियों, बिचैलियों से धान न आए इसका भी ध्यान रखा जाए. कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र और बारदाने से जुड़ी जानकारी ली.

पढ़ें :अनलॉक के बाद घट गए मनरेगा मजदूर

हाथी से हुए नुसकान की जानकारी

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण और प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने हाथियों के विचरण से हुए फसल नुकसान और मुआवजा राशि भुगतान की भी जानकारी ली. कलेक्टर ने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की. इस दौरान शेष प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय आदि से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details