बालोद: 1 दिसंबर से जिले में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. धान खरीदी केंद्रों में बंपर आवक देखने को मिल रहा है. कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के निगरानी के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं. आयोजित बैठक में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें.
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि धान उपार्जन कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो. बरसात के कारण धान को किसी तरह का नुकसान न हो इसका भी ध्यान रखा जाए. यह भी कहा कि उपार्जन केन्द्रों में कोचियों, बिचैलियों से धान न आए इसका भी ध्यान रखा जाए. कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र और बारदाने से जुड़ी जानकारी ली.