छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : शहर को कराया जा रहा सैनिटाइज, लोगों से घरों में रहने की अपील

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बालोद के हर वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है. ये जिम्मेदारी खुद पार्षद उठा रहे है. इस दौरान साफ-सफाई का बखूबी ध्यान दिया जा रहा है.

Balod city is being sanitized
सैनिटाइज

By

Published : Sep 29, 2020, 2:05 PM IST

बालोद: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है और संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका और पार्षदों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है. नगर पालिका के प्रत्येक पार्षद अपने-अपने वार्डों को जिम्मेदारी के साथ सैनिटाइज करा रहे हैं, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे और यदि कहीं संक्रमण हो तो वो खत्म हो जाए. पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने सिंधी कॉलोनी सहित आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया.

शहर को कराया जा रहा सैनिटाइज
पार्षद दीप्ति ने बताया कि घर-घर जाकर वे लोगों से अपील कर रही हैं कि वह घरों में ही रहे. नगरपालिका की इस पहल की सराहना हो रही है. पार्षदों के माध्यम से पूरे वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है, क्योंकि पार्षद बखूबी समझते हैं कि अपने क्षेत्र को किस तरह व्यवस्थित किया जाए. उन्होंने बताया कि नालियों की साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कहीं भी गंदगी न दिखे, इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है. साफ-सफाई रही तो इस संक्रमण से बेहतर ढंग से लड़ सकते हैं. वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी को घर में रहने की अपील भी की है.

पढ़ें :COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,725 नए केस, अब तक 877 की मौत

पार्षद निभा रहे जिम्मेदारी

बता दें कि बालोद शहर में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सिंधी कॉलोनी से भी मरीज सामने आए हैं. शहर में सैनिटाइज करने को लेकर सभी पार्षद अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रत्येक नालियों की सफाई कर नालियों में भी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सके. वहीं जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण राशन पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है वहां भी पार्षद अपनी जिम्मेदारी से उन परिवारों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details