बालोद:जिले के बसकर्मी की समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. बस संचालन की अनुमति तो मिली है पर बस मालिक अपनी बसों को सड़क पर नहीं उतार रहे हैं. इससे बस के भरोसे जीवन यापन करने वाले कर्मचारियों के बीच अब जीवन यापन की समस्या बीते 5 महीने से बनी हुई है. बीच में नगरपालिका की तरफ से उन्हें राशन किट प्रदान किया गया था, लेकिन वह राशन कार्ड भी अब खत्म हो चुका है. बस कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें भत्ता सरकार की तरफ से दिया जाए और सभी बस कर्मियों का बीमा भी सुनिश्चित किया जाए.
बस कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि वे आंदोलन करने की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन कोरोना संकट की वजह से उन्हें अनुमति नहीं दी गई. बाकी लोगों को अनुमति मिली है लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है. बस सेवा से जुड़े कर्मियों का कहना है कि अगर उन्हें अनुमति दी जाती है तो वो भी धरने पर बैठेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. वहीं उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें- बस के किराए में बढ़ोतरी की मांंग पर सरकार ने जताई आंशिक सहमति, ऑपरेटरों के 2 महीने का टैक्स माफ