बालोद :नगर के कुर्मी पारा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल का विद्यालय संचालित तो है लेकिन यह भगवान भरोसे संचालित हो रहा (Bad condition of NCERT English Medium School in Balod)है. एनसीईआरटी के माध्यम से इसका संचालन किया जाना है .लेकिन पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में लगभग 200 छात्र पढ़ रहे हैं. लेकिन इनकी जिम्मेदारी सिर्फ 2 शिक्षक और एक प्रधानपाठक पर है.
स्कूल या प्ले ग्राउंड :वैसे तो स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने और अपना भविष्य गढ़ने आते हैं. लेकिन बालोद जिला मुख्यालय में संचालित होने वाले एनसीईआरटी अंग्रेजी माध्यम स्कूल इस समय बच्चों के खेलने के काम में आ रहा (Balod NCERT school education missing) है. स्कूल केवल नाम मात्र का है.यहां बच्चे पढ़ाई नहीं करते बल्कि खेलते रहते हैं क्योंकि 200 की संख्या वाले स्कूल में शिक्षक नहीं हैं. हैरानी की बात तो ये है कि बालोद जिले में 2 साल से अधिक समय तक रहने वाले कलेक्टर जनमेजय महोबे (Balod Collector Janmejay Mahobe) को खुद यह जानकारी नहीं थी कि बालोद जिला मुख्यालय में यह अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहा है.