बालोद : जिले में आबकारी विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. होली त्योहार के चलते जिला मुख्यालय में देशी-विदेशी शराब दुकानों में शराब तय कीमत से ज्यादा दामों पर बेची जा रही है.
होली पर शराब दुकानदारों की मनमानी त्योहार की वजह से शराब दुकानों में ज्यादा भीड़ रहती है. यहां दुकानदार शराब सरकारी दर में नहीं बल्कि खुद रेट निर्धारित कर आम लोगों की जेब काटने में लग गए है.
लोगों का कहना है कि 'हम हमेशा निर्धारित दर पर शराब खरीदते हैं लेकिन, होली की वजह से ग्राहक ज्यादा हैं. जिसका फायदा उठाकर कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. शराब तय रेट से 30- 40 रुपये ज्यादा में बेची जा रही है'.
आबकारी विभाग पर आरोप
मामले में सेल्समैन ने आबकारी विभाग पर आरोप लगाया. वहीं इस संदर्भ में जब आबकारी अधिकारी से सवाल किया गया तो वे कैमरे से बचते नजर आए.