छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: पशुपालन क्षेत्र के डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवाओं ने नौकरी के लिए सौंपा ज्ञापन - बालोद की खबरें

पशुपालन क्षेत्र में डिप्लोमा लेने वाले बेरोजगार युवाओं ने पशु चिकित्सा सहायक और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा नियुक्ति के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापने सौंपते हुए उन्होंने जल्द भर्ती करने की मांग की है.

animal husbandary balod news
पशुपालक क्षेत्र में डिप्लोमाधारी बेरोजगारों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 16, 2020, 1:35 PM IST

बालोद:पशुपालन क्षेत्र में डिप्लोमा लेने वाले बेरोजगार युवाओं ने पशु चिकित्सा सहायक और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा नियुक्ति के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी बेरोजगारों की तरफ से दो लोग ज्ञापन देने पहुंचे. उनका कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया गया था कि जिला खनिज न्यास और सीएसआर मद से जिलों में इन पदों पर नियुक्ति किया जाना है. लेकिन शासन-प्रशासन अब इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. रिक्त पद होने के बावजूद भर्ती नहीं की जा रही है.

पशुपालक क्षेत्र में डिप्लोमाधारी बेरोजगारों ने सौंपा ज्ञापन

बेरोजगार युवकों ने बताया कि वह सब डिप्लोमाधारी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन के लिए प्रसारित किया गया था कि पशु चिकित्सा सहायक और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की कमी को दूर करने के लिए भर्तियां की जाएंगी. लेकिन प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा सभी बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है. युवाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सुराजी ग्राम योजना में निर्मित घोटालों में पशु चिकित्सा और पशु प्रजनन जैसे कार्यों के निष्पादन के लिए मानव संसाधन की जरूरत है.

सयुंक्त जिला कार्यालय बालोद

पढ़ें- धमतरी: डिप्लोमा मिलने बाद भी बेरोजगार हैं युवा, पशुपालन विभाग में नहीं हो रही भर्ती !

युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर तत्परता दिखाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया है. इन रिक्त पदों पर भर्ती के बाद शासन की महत्वकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना में भी तेजी आएगी. इसके साथ ही बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही ज्ञापने सौंपते हुए उन्होंने जल्द भर्ती करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details