छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनिला भेड़िया ने केंद्र सरकार से की नेशनल इंस्टीट्यूट की मांग - अनिला भेड़िया

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं की कमी है, जिसको कांग्रेस सरकार जल्द पूरा करेगी.

अनिला भेड़िया ने नेशनल इंस्टीट्यूट के लिए केंद्र से की मांग

By

Published : Sep 25, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 3:21 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मंगलवार को खेल समापन समारोह में शामिल होने बालोद पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने शिक्षा को लेकर सभी शिक्षण संस्थाओं को धीरे-धीरे जिले में लेकर आएंगे. किसी को भी जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

अनिला भेड़िया ने नेशनल इंस्टी

पढ़ें: रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने सुनी लोगों की समस्या

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि 'दिल्ली में शिक्षा के संबंध में केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री के साथ बैठक थी. जहां हमने प्रमुखता से इन सभी विषयों को रखा है. मैंने प्रदेश के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट की मांग की है, जिसमें दिव्यांगों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके'. मंत्री ने कहा कि 'प्रदेश में ऐसे दिव्यांग हैं, जिनमें काफी हुनर है, लेकिन शिक्षण संस्थानों की कमी के चलते हुनर दबकर रह जाती है'.

शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा
इस दौरान मंत्री ने कहा कि 'शिक्षण संस्थानों के मामले में बालोद जिला कहीं न कहीं पीछे हैं. यहां 74.16% साक्षरता है और साक्षर लोग अपने बच्चों को भी साक्षर बनाना चाहते हैं, लेकिन यहां शिक्षण संस्थान के नाम पर उच्च शिक्षा के लिए महज ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज स्थापित हैं, जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. जिले में जल्द शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा'.

Last Updated : Sep 25, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details