छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना - भूपेश सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू शुक्रवार को बालोद पहुंचे. अमित ने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही अमित साहू ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Amit Sahu targeted the Bhupesh government
बालोद में अमित साहू

By

Published : Nov 27, 2020, 11:09 PM IST

बालोद: प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू शुक्रवार को बालोद पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. झलमला चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही शहर के कुर्मी भवन में कार्यक्रम के जरिए भी उन्होंने अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब हो चुकी है. अमित ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की कुरीतियों से लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेगी.

बालोद में अमित साहू

प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष बनने के बाद अमित साहू के प्रथम बालोद दौरे को लेकर युवा मोर्चा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. काफी दिनों से शांत हुए युवा मोर्चा में मानो रौनक सी आ गई.

प्रदेश सरकार पर निशाना

अमित साहू ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार शराब और रेत माफिया की सरकार हो गई है. ड्रग्स माफिया बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. अमित ने कहा कि इन सब चीजों का हमें खुलकर विरोध करना है. वर्तमान प्रदेश सरकार को आइना दिखाना है.

पढ़ें:VIDEO: प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में हाथापाई और गालीगलौज, ये है वजह

सामाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल

अमित साहू यहां साहू समाज के कार्यालय पहुंचे और समाज के पदाधिकारियों सहित युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. इस दौरान समाज के लोगों ने उनका शॉल और श्रीफल से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि समाज के युवकों को आगे आकर कार्य करना है. पार्टी का साथ भी देना है. हमें एक सही विचारधारा के साथ आगे बढ़ना है.

भाजपा का मिशन 2023

अमित ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि, 2023 के विधानसभा चुनाव में बालोद की तीनों सीटें भाजपा को लौटाकर, प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल करें. कुल मिलाकर अमित साहू का ये दौरा 2023 के विधानसभा के मद्देनजर था. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2023 के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details