बालोद: प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू शुक्रवार को बालोद पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. झलमला चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही शहर के कुर्मी भवन में कार्यक्रम के जरिए भी उन्होंने अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब हो चुकी है. अमित ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की कुरीतियों से लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेगी.
प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष बनने के बाद अमित साहू के प्रथम बालोद दौरे को लेकर युवा मोर्चा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. काफी दिनों से शांत हुए युवा मोर्चा में मानो रौनक सी आ गई.
प्रदेश सरकार पर निशाना
अमित साहू ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार शराब और रेत माफिया की सरकार हो गई है. ड्रग्स माफिया बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. अमित ने कहा कि इन सब चीजों का हमें खुलकर विरोध करना है. वर्तमान प्रदेश सरकार को आइना दिखाना है.