बालोद:कोटा से छत्तीसगढ़ लौटे छात्र-छात्राओं को क्वॉरेंटाइन के बाद अपने घर भेजा जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं को वापस ले आया है. बिलासपुर में इन छात्र-छात्राओं को क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद उन्हें जिले में वापस लाकर सबको अपने-अपने घर कुशलपूर्वक भेज दिया गया है. साथ ही उन को सपरिवार क्वॉरेंटाइन करने के लिए निर्देशित किया गया है.
बालोद कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इसकी मॉनिटरिंग कर रही है. जिले से लगभग 31 छात्र-छात्रा कोटा पढ़ाई करने गए हुए थे. जिनको वापस लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 31 लोगों में 30 छात्र-छात्राएं और एक पेरेंट्स शामिल थे. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उनके घर भेजा गया है.
छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया