बालोद: जिले के कलेक्टर जनमजेय मोहबे, बालोद फुटकर व्यापारियों के लिए जरूरत के समय में सहारा बने हैं. दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लगातार तीन महीने तक लॉकडाउन लगा रहा. जिसके कारण सभी प्रकार के व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं. वहीं बालोद जिले के फुटकर व्यापारियों के जीवन में भी आर्थिक संकट के बादल छा गए हैं. घर चलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कलेक्टर की पहल से जिले के 12 से ज्यादा फुटकर व्यापारी जो आर्थिक संकट से जूझ रहे थे उन्हें लोन की सुविधा मिलने से राहत पहुंची है.
बता दें कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत जिले के 12 से ज्यादा पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपए का ऋण मिला है. जिसके चलते लॉकडाउन के कारण रूका हुआ व्यवसाय फिर से चालू हो गया. जानकारी के अनुसार अब तक बालोद और दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र में दोनों शहरी निकायों से लगभग 86 ऑनलाइन आवेदन स्व-निधि पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं. जिसमें से 12 लोग योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.