बालोद :डौंडीलोहारा में कृषि केंद्र संचालकों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कृषि विभाग के पांच सदस्यीय टीम ने सभी स्थानों पर दबिश दी. जहां बड़ी मात्रा में खाद, केमिकल, फर्टिलाइजर और दवाइयां गोदामों में डंप पाई गई. पूरे केस में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई ,पटवारी की राजस्व अमले की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
कृषि विभाग की टीम ने सभी स्थानों का पंचनामा तैयार कर दस्तावेजों की वैधानिक जांच करने की बात कही है. शाम होने के कारण कई दूसरी जगहों पर टीम के अधिकारी जांच नहीं कर सके. लेकिन यह आगे भी जारी रहेगी.