बालोद: जिला पंचायत के सभापति के चुनाव में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की बहू बसंती भेड़िया को प्रस्तावक बना दिया गया. कोरे कागज पर मंत्री अनिला भेड़िया की बहू से हस्ताक्षर ले लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रस्तावक बनने से इंकार कर दिया है.
साथ ही यहां समय से पहले फार्मे लेने को लेकर भाजपा के सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई जिसमें कांग्रेस के सदस्य भी कूद पड़े. जिला पंचायत के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कांग्रेस के सदस्यों के बीच आपस में सामंजस्य बनाने की कोशिश भी की.