छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सभापति के चुनाव में नोकझोंक, कांग्रेस में दिखी आपसी गुटबाजी - balaod election

बालोद जिला पंचायत के सभापति चुनाव में अनिला भेड़िया की बहू बसंती भेड़िया को प्रस्तावक बना दिया गया, लेकिन बसंती भेड़िया ने प्रस्तावक बनने से इंकार कर दिया.

Accused of taking form before time in the election
सभापति के चुनाव में नोकझोंक

By

Published : Mar 14, 2020, 5:35 PM IST

बालोद: जिला पंचायत के सभापति के चुनाव में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की बहू बसंती भेड़िया को प्रस्तावक बना दिया गया. कोरे कागज पर मंत्री अनिला भेड़िया की बहू से हस्ताक्षर ले लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रस्तावक बनने से इंकार कर दिया है.

सभापति के चुनाव में नोकझोंक

साथ ही यहां समय से पहले फार्मे लेने को लेकर भाजपा के सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई जिसमें कांग्रेस के सदस्य भी कूद पड़े. जिला पंचायत के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कांग्रेस के सदस्यों के बीच आपस में सामंजस्य बनाने की कोशिश भी की.

कांग्रेस के सदस्य पर साधा निशाना

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कांग्रेस के ही सदस्य पर निशाना साधाा और कहा कि उपाध्यक्ष के समय भी उसी व्यक्ति की ओर से विरोध किया गया था. इस बार भी विरोध किया जा रहा है. साथ ही समय से पहले फॉर्म भरने के मामले से कृष्णा दुबे ने साफ इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details