बालोद : जिले के सनौद थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुकान के अंदर जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर संजीवनी एंबुलेंस को भेजा गया था.लेकिन कोई भी यात्री अस्पताल नहीं गया. शुरुआती जांच में बस का टायर फटने के कारण हादसे की बात सामने आ रही है.
क्यों हुआ हादसा :सनौद थाना प्रभारी ने बताया कि '' वाहन पायल कंपनी की बताई जा रही है. जिसका नंबर सीजी 07 ई 0466 है. यह बस दुर्ग से धमतरी की ओर आ रही थी. सनौद में ही उसका टायर फट गया . जिसके बाद बस बेकाबू होकर एक दुकान के बाहर लगे शेड के खंभे से जा टकराया. टकराने के साथ ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहीं कुछ घायल खुद से ही धमतरी अस्पताल के लिए रवाना हो गए.''