छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में एक दिन में मिले 9 कोरोना पॉजिटीव केस, टोटल संख्या 11 - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

एक दिन में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बालोद प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थितियां सुधारने और पीड़ित मरीजों के संपर्क खंगालने में लगे हुए हैं.

9 Corona positive patients found In one day in Balod
बालोद में एक दिन में 9 एक्टिव केस

By

Published : May 17, 2020, 10:51 PM IST

बालोद: लॉकडाउन 3 के आखिरी दिन बालोद में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में 72 घंटों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. जिसके बाद अब प्रशासन की ओर से नियमों में सख्ती बरती जा रही है. बालोद कलेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए शाम को 7 मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. पॉजिटिव मरीज डौंडी और लोहारा विकासखंड के बताए जा रहे हैं.

रविवार शाम जिले में 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक ही दिन में बालोद में 9 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये संक्रमित मरीज दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. वे इनके साथ पैदल यात्रा करने वाले बताए जा रहे हैं. अब कितने लोग इनके संपर्क में आए होंगे, ये प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. बालोद जिला अब हॉटस्पॉट सेंटर बनने की ओर अग्रसर होता नजर आ रहा है. जिला के दल्ली राजहरा नगर पालिक क्षेत्र में शनिवार से सख्ती बरतनी शुरू कर दी थी.

72 घंटों में 11 केस सामने आने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग का अमला आनन-फानन में स्थितियां सुधारने और पीड़ित मरीजों के संपर्क खंगालने में लगे हुए हैं.

पढ़ें- बालोदः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने बाद प्रशासन अलर्ट

बालोद और छत्तीसगढ़ में टोटल एक्टिव केस
बता दें कि गुरुवार को बालोद में पहला एक्टिव केस सामने आया था. इसके बाद यहां शनिवार को दूसरा और रविवार को 9 एक्टिव केस मिले हैं, जिससे अब बालोद में टोटल 11 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है. जिनमें 28 एक्टिव केस हैं और 58 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायपुर के AIIMS में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details