छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: रबी फसल के लिए तांदुला डैम से छोड़ा गया 403 क्यूसेक पानी

जल संसाधन विभाग ने रबी की फसल के लिए डैम से पानी छोड़ा है. खेतों में पानी पहुंचने के बाद जिले के किसान मताई और रोपा में जुट गए हैं.

403 cusecs of water released from Tandula Dam in Balod
तांदुला डैम

By

Published : Feb 13, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 7:58 PM IST

बालोद:जल संसाधन विभाग ने जिले के किसानों को बड़ी राहत देते हुए तांदुला डैम से 403 क्यूसेक पानी छोड़ा है. इससे जिले के 3 हजार 200 हेक्टेयर भूमि को सिंचित की जाएगा. डैम से पानी छोड़ते जिले से किसान एक बार फिर से खेती किसानी में लग गए हैं.

खेती के लिए तांदुला डैम से छोड़ा गया 403 क्यूसेक पानी

जल संसाधन विभाग ने रबी की फसल के लिए डैम से पानी छोड़ा है. खेतों में पानी पहुंचने के बाद जिले के किसान मताई और रोपा में जुट गए हैं. जल संसाधन विभाग के SDO ने बताया कि 'फिलहाल डैम से 403 क्यूसेक पानी रबी की फसल के लिए छोड़ा गया है. इतना पानी 3 हजार 200 हेक्टेयर रवि फसल के लिए पर्याप्त है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर किसानों को और भी पानी दिया जाएगा'.

Last Updated : Feb 13, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details