बलरामपुर: पुराने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने एक युवक नशे की हालत में हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका. नीचे उतरने के बाद खंभे में चढ़ने जो कारण युवक ने बताया उसे पुलिस भी सुनकर हैरान रह गई. फिलहाल युवक को पुलिस समझा रही है. उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है. बलरामपुर पुलिस का कहना है कि युवक के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के घर से चले जाने के कारण परेशान था. दरअसल युवक बलरामपुर में मजदूरी का काम करता है. वह अपनी पत्नी के साथ रहता था. लेकिन अचानक उसकी पत्नी घर से गायब हो गई. युवक काफी देर तक उसका इंतजार करता रहा. लेकिन पत्नी घर नहीं लौटी. युवक ने मान लिया की उसकी पत्नी उसे छोड़कर कहीं चली गई है. परेशान होकर युवक ने अधिक शराब पी और हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक अब भी अपनी पत्नी के लिए परेशान है.
स्थानीय लोगों ने पहले बचाई जान, फिर उन्होंने ही पीटा
बलरामपुर में पुराने कलेक्ट्रेट परिसर के पास यह तमाशा चल रहा था. नशे में युवक 11 हजार केवी के खंभे पर चढ़ा था. स्थानीय लोगों ने बिजली की लाइन बंद करा दी थी. 2 घंटे तक युवक खंभे पर चढ़ा रहा. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. जब पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा तो गुस्से में लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव किया और उसे थाने ले आई.2 घंटे के बाद शहर में बिजली लौटी.