बलरामपुर:जिले का मौसम एक बार फिर से बदल गया है. आज अचानक आसमान में बादल छाए रहे. देखते ही देखते शाम को बारिश शुरू हो गई. जिले में जनवरी माह के दूसरे सप्ताह भी जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. फिर से तेज हवाओं के साथ मौसम बदलने से ठंड में इजाफा हुआ है. फिलहाल ठंड से बचने के लिए लोग अलाव ताप रहे हैं.
बलरामपुर में बेमौसम बारिश बलरामपुर में बारिश ने बढ़ायी ठंड
शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे, जिसके कारण धूप भी नहीं निकल सकी. शाम को शुरू हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. इसकी वजह से बलरामपुर में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है.
जिले में पड़ रही कड़ाके कि ठंड
बलरामपुर में शाम को शुरू हुई बारिश के कारण कड़ाके कि ठंड पड़ रही है. लोग अपने घरों में सिमट गए हैं. ठंड से ठिठुरन बढ़ी हुई है. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःप्लास्टिक बैन पर जागरूकता संदेश देने धमतरी पहुंचे रोहन अग्रवाल, हर राज्य का कर रहे भ्रमण
तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance active) होने के कारण बलरामपुर जिले में बारिश के साथ बह रही ठंडी हवाओं से मौसम में ठंड का प्रभाव अधिक दिख रहा है. आज दिन में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 17 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं, जिले में आज रात का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.