छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सचिव का ट्रांसफर रुकवाने ग्रामीणों का काफिला पहुंचा SDM कार्यालय

वाड्रफनगर के रूपपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीण अपनी-अपनी मांग लेकर SDM कार्यालय पहुंचे हैं. कुछ ग्रामीण पंचायत सचिव हटाने की मांग कर रहे, तो कुछ सचिव के अच्छे काम को देखते हुए ट्रांसफर रोकने की मांग कर रहे हैं.

सचिव का ट्रांसफर रुकवाने ग्रामीण SDM कार्यालय पहुंचे

By

Published : Sep 27, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:25 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सरकार बदलने के साथ ही ट्रांसफर का दौर भी शुरू हो गया है. नई सरकार बनते गांव के रसूखदार अपने पसंदीदा व्यक्तियों को सभी लाभ के पद पर रखना चाहते हैं.

वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर ग्राम पंचायत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. गांव में एक ओर कुछ लोग पंचायत सचिव को हटाने की मांग को लेकर SDM का दरवाजा खटखटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग सचिव के अच्छे काम का हवाला देकर ट्रांसफर रोकने के लिए SDM से गुहार लगा रहे हैं.

पढ़े:सरगुजा में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ लोगों के द्वारा सचिव से पैसे की मांग की जा रही है और पैसा नहीं देने पर उन्हें हटाने की धमकी दी जा रही है. वहीं मामले में वाड्रफनगर SDM ने बताया कि उनके द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनी जा चुकी है, मामले में वे आगे सोचकर कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details