बलरामपुर: विजयनगर पुलिस ने एक महिला के कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने लाश को कब्र से खुदाई करवाकर बाहर निकाला है. पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया. जिसमें महिला की हत्या का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या बताई गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के ससुर और भतीजे को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात को नशे की हालत में अंजाम दिया था.
बलरामपुर: विक्षिप्त भाई की तड़पा-तड़पाकर ली जान, सलाखों के पीछे छोटा भाई
पुलिस ने बताया कि मृतिका फुलबसिया का पति विचारन कोडाकू आरोपियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. उसी समय आरोपियों के साथ विवाद हो गया. आरोपी डंडा लाकर उसके साथ मारपीट करने लगे. पति के साथ मारपीट होता देख मृतिका उसे बचाने चली गई. आरोपियों ने विचारन को छोड़कर उसकी पत्नी की बेदम पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.