बलरामपुरःवॉड्रफनगर पुलिस की टीम ने ट्रांसफार्मर से सामान चोरी के करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पहले जशपुर में विजली विभाग में ठेके पर काम करते थे.
चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार एसडीओपी ने किया खुलासा
ध्रुवेश कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के ट्रांसफार्मर की बरिकियां पता है. जिससे इन्हें चोरी करने में सुविधा होती थी. आरोपियों के पास से ट्रांसफार्मर के सामान जब्त किए हैं. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इनका एक गिरोह हो सकता है. जिसके लिए यह काम कर रहे हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
कवर्धा: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वाड्रफनगर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि वाड्रफनगर में विद्युत विभाग कार्यालय परिसर के पीछे कई ट्रांसफार्मर रखे हुए थे. आरोपियों ने 17 मार्च से 21 मार्च के मध्य रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इन्होंने दो ट्रांसफार्मरों को खोल कर बाइंडिंग वायर की चोरी की थी. जिसकी कीमत लाखों में है. चोरी की शिकायत मिलने पर एसडीओपी के नेतृत्व में वाड्रफनगर पुलिस टीम ने मामले का खुलासा किया है. चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.