बलरामपुर: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है.
बलरामपुर: होंडा शो रूम के संचालक के घर में हुई चोरी, कैश सहित कीमती जेवरात ले उड़े चोर - जेवरात
अज्ञात चोरों ने घर में रखे 4 से 5 लाख रुपए कैश और 3 से 4 लाख के कीमत की जेवरात की चोरी कर लिए है.
मामला रघुनाथपुर के रहने वाले व्यवसायी तारा चंद गुप्ता के घर का है, जो कि पेशे से होंडा शो रूम के संचालक है, उनके घर बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर में रखे करीब 4 से 5 लाख रुपए कैश और करीब 3 से 4 लाख के कीमत की जेवरात को उड़ा ले गए हैं.
बता दें कि चोरों ने गैस कटर की मदद से खिड़की को काटकर अंदर प्रवेश किया और पूरी प्लानिंग के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए व्यवसाई के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला है.