छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather change in Balrampur: बलरामपुर में 3 दिन बाद खिली धूप, बारिश-ओलावृष्टि के बाद बदला मौसम का मिजाज

बलरामपुर में मौसम ने करवट (Weather change in Balrampur) ले ली है. 3 दिनों के बाद बलरामपुर में धूप खिली है. ओलावृष्टि के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं बलरामपुर में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

sunlight came out in balrampur
बलरामपुर में निकली धूप

By

Published : Dec 31, 2021, 6:09 PM IST

बलरामपुर:बलरामपुर में 3 दिनों तक खराब मौसम के बाद आज यानी साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को धूप खिली ( sun came out on last day of year) है. मौसम ने यू-टर्न लिया है, 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहे लेकिन धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग अपने घरों के बाहर धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए. हालांकि बादल छंटने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:Sukma Naxal encounter: सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बारिश और ओलावृष्टि से किसान भी रहे परेशान

बलरामपुर में 28 और 29 दिसंबर को हल्की ओलवृष्टि के साथ बारिश हुई थी. हालांकि 30 दिसंबर को बारिश नहीं हुई फिर भी दिनभर आसमान में बादल छाए हुए थे. किसानों को इस बात की चिंता सता रही थी कि तेज बारिश हुई तो सरसों, दलहनी फसलें और सब्जियां बर्बाद हो जाएंगी. आज साल 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली. न घना कोहरा, न बर्फीली हवा और न ही बारिश हुई.

31 दिसंबर और 1 जनवरी को बलरामपुर का तापमान

आज 31 दिसंबर को बलरामपुर का अधिकतम तापमान (maximum temperature) 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 9 डिग्री रहने की संभावना है. नव वर्ष पर एक जनवरी को अधिकतम तापमान 21 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है. तापमान का पारा और गिरा तो पाला भी पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details