छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने आदर्श गौशाला का किया निरीक्षण

डॉ. महंत रामसुंदर दास बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां महंत रामसुंदर दास ने आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया. साथ ही गौशाला के कर्मचारियों से बात करके वहां की समस्याओं को जाना.

state-of-chhattisgarh-cow-service-commission-inspected-adarsh-gaushala-in-balrampur
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने आदर्श गौशाला का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 8, 2020, 5:56 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 6:58 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महंत ने लगभग साढ़े 3 सौ गायों की पूजा अर्चना की. साथ ही स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. डॉक्टर महंत ने गौशाला के कर्मचारियों से बात करके वहां की समस्याओं को जाना.

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने आदर्श गौशाला का किया निरीक्षण

इस दौरान गौशाला आयोग के प्रदेश अध्यक्ष को कर्मचारियों ने बताया कि बारिश के समय में काफी दिक्कतें होती है, क्योंकि आंधी तूफान के दौरान गौशाला के सेट उड़ जाते हैं. साथ ही उन्होंने गौ तस्करी को लेकर शिकायत की. गौशाला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. साथ ही जो गौ तस्करी की शिकायत है, उसके लिए भी मुख्यमंत्री और अन्य लोगों से बात करेंगे.

SPECIAL: आत्मनिर्भर गौ पालक किसान, कोरोना काल में भी सालाना 5 लाख की आमदनी

छत्तीसगढ़ में गौशालाओं को बेहतर करेंगे

डॉक्टर महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 111 गौशाला रजिस्टर्ड हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से उन्हें गौशाला की जिम्मेदारी दी है. प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, उनका लक्ष्य होगा कि वह मुख्यमंत्री के दिए गए दायित्व को पूरा करें. छत्तीसगढ़ में गौशालाओं को बेहतर करेंगें. डॉ महंत ने कहा कि गायों की पूजा और उनकी सेवा से खुशी की अनुभूति होती है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details