बलरामपुर: सनकी बेटे ने अपने पिता का सिर दरवाजे की चौखट पर पटक कर उसे जान से मार डाला. राजपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. राजपुर थाना के ग्राम पंचायत भदार में शंकर बेक शराब के नशे में धुत रहता था और आए दिन शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था. 4 अगस्त की शाम को शराब के नशे में शंकर अपनी पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था.
इस दौरान उसका बेटा मकोम साय भी घर पर था. अपनी मां से मारपीट करते देखकर वह बीच बचाव करने लगा. तब उसके पिता शंकर ने उसे ही पीटना शुरू कर दिया. तब गुस्से में आकर बेटे ने शराबी पिता पर हमला कर दिया. उसने पिता को पकड़कर पहले जमीन पर पटका फिर सिर को जोर-जोर से दरवाजे की चौखट पर पटक कर पिता को मौत के घाट उतार दिया.