छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुस्से में बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

गुस्से में युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. पिता शराब के नशे में था तब आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Son killed his father
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 11:02 PM IST

बलरामपुर: सनकी बेटे ने अपने पिता का सिर दरवाजे की चौखट पर पटक कर उसे जान से मार डाला. राजपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. राजपुर थाना के ग्राम पंचायत भदार में शंकर बेक शराब के नशे में धुत रहता था और आए दिन शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था. 4 अगस्त की शाम को शराब के नशे में शंकर अपनी पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था.

बेटे ने किया पिता का मर्डर

इस दौरान उसका बेटा मकोम साय भी घर पर था. अपनी मां से मारपीट करते देखकर वह बीच बचाव करने लगा. तब उसके पिता शंकर ने उसे ही पीटना शुरू कर दिया. तब गुस्से में आकर बेटे ने शराबी पिता पर हमला कर दिया. उसने पिता को पकड़कर पहले जमीन पर पटका फिर सिर को जोर-जोर से दरवाजे की चौखट पर पटक कर पिता को मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें-दो पत्नियों में से एक पर किया हसिए से वार, घटना के बाद पति फरार

आरोपी बेटा गिरफ्तार

घायल शंकर को राजपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रेफर करने पर जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 6 अगस्त को घायल शंकर की मौत हो गई. राजपुर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details