बलरामपुर:गांजा तस्कर नये-नये आइडिया के साथ गांजा को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं. लेकिन पुलिस भी शातिरों के कारनामों को पकड़ ही लेती है. उत्तरप्रदेश चेकपोस्ट पर 16 क्विंटल गांजे को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के अनुसार गांजे की खेप उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जाई जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है. गांजे से भरी बोरियों के उपर फुलगोभी रखा था. जिससे पुलिस को किसी तरह का शक न हो. साथ ही गांजे के महक को दबाया जा सके. जब्त हुए गांजे की कीमत 1 करोड़ रूपए से ज्यादा है.
Insurance Policy Cancellation fraud In Raipur: तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी
गोभी के आड़ में गांजा तस्करी