बलरामपुर:जिले के राजपुर एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने गुरूवार शाम राजपुर में पटाखा दुकानों पर छपामार कार्रवाई की है. जिले में पहली बार इस तरह से पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई देखी गई है. राजपुर में एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने जांच के दौरान सुपर मार्केट से प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए हैं.
एसडीएम ने बताया कि इलाके में प्रतिबंधित पटाखा की लड़ी बेची जा रही थी. जांच के दौरान वहां प्रतिबंधित पटाखे पाए गए हैं. जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही व्यापारियों को अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे प्रतिबंधित पटाखा ना बेचें. ऐसा दोबारा किए जाने की स्थिति में उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के जीएम संजय सिंह सस्पेंड
बैन पटाखे न बेचें व्यापारी
एसडीएम ने बताया कि पटाखों को लेकर शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं. शासन की ओर से साफ कहा गया है कि लड़ी वाले पटाखों को नहीं बेचना है. साथ ही दिवाली के दौरान व्यवस्था बनाए रखनी है. ऐसे में हम शाम को पूरी टीम के साथ निकले थे. बाजार में भ्रमण के दौरान कई नियमों पर भी ध्यान दिया गया. नियम है कि पटाखा बेचने वाले व्यापारी के पास ही बाल्टी में पानी होना चाहिए. अग्नि संयंत्र भी होना चाहिए . सामाजिक दूरी बनाने की जो व्यवस्था है, उसमे बेरिकेटिंग होना चाहिए. सारी व्यवस्थाओं को देखना जरूरी था. एसडीएम नें कहा है कि बैन पटाखे व्यापारी न बेचें. साथ ही इस तरह की कार्रवाई आगे जारी रखने की भी बात कही गई है.