बलरामपुर:देशभर में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. जिले में कुल 5 CBSE स्कूल हैं. इन सभी स्कूलों के बच्चों के लिए केवल एक परीक्षा सेंटर दिया गया है, जो राजपुर के पतरातू गांव में है. वहीं तीन निजी स्कूल के बच्चों को 80 किलोमीटर दूर परीक्षा सेंटर तक जाने-आने के लिए स्कूल प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं दी है. सभी स्कूलों को मिलाकर करीब 250 बच्चे हैं.
स्कूल प्रबंधन से कोई व्यवस्था नहीं मिलने की वजह से कुछ बच्चे मिलकर खुद गाड़ी बुकिंग कर परीक्षा सेंटर पहुंचते हैं. चिंता की बात यह है कि पतरातू गांव के सेंटर जाने वाली सड़क की हालत खराब है. रास्ते की स्थिति इतनी खराब है कि कई बार आते-जाते समय बच्चों की गाड़ी के साथ दुर्घटना हो चुकी है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इन पांचों स्कूलों में सिर्फ एक स्कूल ऐसा है, जो अपने छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देता है. वहीं बाकी के चार स्कूल इस बात के लिए लापरवाह साबित हो रहे हैं.