छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: 80KM दूर है परीक्षा सेंटर, रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं बच्चे - बलरामपुर में स्कूल की खबर

जिले के कुछ प्राइवेट स्कूल में बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को परीक्षा सेंटर तक जाने के लिए स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह की ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं देता, जिसकी वजह से बच्चे खुद ही गाड़ी किराये से लेकर परीक्षा सेंटर पहुंचने को मजबूर हैं.

school not providing transport facility to board exam students in balrampur
जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं बच्चे

By

Published : Mar 15, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 10:17 AM IST

बलरामपुर:देशभर में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. जिले में कुल 5 CBSE स्कूल हैं. इन सभी स्कूलों के बच्चों के लिए केवल एक परीक्षा सेंटर दिया गया है, जो राजपुर के पतरातू गांव में है. वहीं तीन निजी स्कूल के बच्चों को 80 किलोमीटर दूर परीक्षा सेंटर तक जाने-आने के लिए स्कूल प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं दी है. सभी स्कूलों को मिलाकर करीब 250 बच्चे हैं.

जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं बच्चे

स्कूल प्रबंधन से कोई व्यवस्था नहीं मिलने की वजह से कुछ बच्चे मिलकर खुद गाड़ी बुकिंग कर परीक्षा सेंटर पहुंचते हैं. चिंता की बात यह है कि पतरातू गांव के सेंटर जाने वाली सड़क की हालत खराब है. रास्ते की स्थिति इतनी खराब है कि कई बार आते-जाते समय बच्चों की गाड़ी के साथ दुर्घटना हो चुकी है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इन पांचों स्कूलों में सिर्फ एक स्कूल ऐसा है, जो अपने छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देता है. वहीं बाकी के चार स्कूल इस बात के लिए लापरवाह साबित हो रहे हैं.

'अगले साल करेंगे प्रावधान'

इस मामले में जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, 'इस साल परीक्षा शुरू हो चुकी है इसलिए हम सेंटर बीच में नहीं बदल सकते. हम कोशिश करेंगे कि आने वाले साल में बच्चों के लिए उनके सुविधा अनुसार सेंटर की संख्या बढ़ाई जाए ताकि बच्चे सही समय पर सही सलामत परीक्षा में शामिल हो पाएं.'

Last Updated : Mar 15, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details