बलरामपुर: राजपुर पुलिस थाने में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी, जो दो दिनों में ही खराब हो गई थी. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलाए जाने के बाद थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन को बदल दिया गया है.
पुलिसकर्मियों के लिए लगाई गई थी मशीन
थाने में ये मशीन पुलिसकर्मियों और आने-जाने वालो लोगों के लिए लगाई गई थी. जिससे इस कोविड-19 संक्रमण के दौरान लोग अपने हाथों को साफ रख सकें और बीमारी से बच सकें. ये मशीन थाने में लगाई तो गई थी, लेकिन दो दिनों में ही मशीन खराब हो गई. इसे लेकर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए थे, लेकिन जैसे ही ETV भारत ने इस खबर को दिखाया, तब आनन-फानन में थाने में लगी इस मशीन को तत्काल बदल दिया गया.
राजपुर थाना में लगी सैनिटाइजर मशीन बलरामपुर: राजपुर थाने में लगी सैनिटाइजर मशीन दो दिन में ही हुई खराब, पुलिसकर्मी परेशान
ETV भारत को दिया धन्यवाद
मशीन लगने के बाद अब लोग फिर से इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. बलरामपुर पुलिस और लोगों ने ETV भारत को धन्यवाद दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पार्षद मद से ये सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी. ताकि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा कोरोना वायरस से हो सके. थाने में मौजूद स्टाफ और लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही मशीन लगाई गई थी, लेकिन वह खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है.
हाथों को सैनिटाइज करते लोग पुलिसकर्मियों ने लगाया था आरोप
पुलिसकर्मियों के मुताबिक, मशीन से सैनिटाइजर नहीं निकल रहा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे लगातार कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लोगों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन अगर शासन पुलिस की तरफ ध्यान नहीं देगी, तो वे कैसे काम करेंगे. पुलिसकर्मियों ने कहा था कि दो दिन पहले ही ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी, जो इतनी जल्दी खराब हो गई. थाने में सैकड़ों लोग दिन भर अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए लगाई गई सैनेटाइजर मशीन के बिगड़ने से परेशानी हो रही थी. हालांकि ETV भारत के खबर दिखाए जाने के बाद इसे बदल दिया गया है.