बलरामपुर:जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में रेत का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय ग्रामीणों से मिल रही लगातार शिकायत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ग्राम पंचायत त्रिशूली का दौरा करने पहुंचे.
रेत के अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने की कोशिश
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का दौरा त्रिशूली में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन का कार्य जोरों से चल रहा है. बार-बार आवाज उठाने के बाद भी माफियाओं पर प्रशासन मौन बना हुआ है. माफियाओं ने रेत का अवैध परिवहन करने के लिए जंगल में लगी नर्सरी को काटकर रास्ता भी बना दिया है. जहां से वे करोड़ों की रेत ले जाकर दूसरे राज्यों में बेचते है.
पढ़ें: धमतरी: तेंदुए की खाल बेचने की फिराक था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाल भी बरामद
बिना लीज के माफिया कर रहे उत्खनन
दरअसल माफियाओं को ग्राम पंचायत पचावल की लीज दी गई थी, लेकिन माफियाओं ने ग्राम पंचायत त्रिशूली में भी उत्खनन शुरू कर दिया.स्थानीय ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों समर्थकों के साथ त्रिशूली का दौरा किया, और सर्वप्रथम नर्सरी को काटकर जंगल में बनाए गए रास्तों में पौधरोपण कर रास्ते को बंद किया.
रेत के उठाव में स्थानीयों को रोजगार देने की मांग
रामविचार नेताम ने सरकार से माफियाओं पर लगान कसने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि रेत की लोडिंग में जेसीबी और पोकलेन की जगह स्थानीय ग्रामीणों से रेत उठवाकर उन्हें रोजगार देने को कहा. अवैध उत्खनन नहीं रोके जाने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.