छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ramvichar Netam Released Manifesto रामानुजगंज के लोगों के लिए रामविचार नेताम ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

Ramvichar Netam Released Manifesto रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी का परचम लहराने के लिए रामविचार नेताम जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. नेताम लोगों को लुभाने के लिए 50 बिंदुओं का घोषणा पत्र लेकर आए हैं. Surguja Election 2023

Ramvichar Netam Released Manifesto
रामविचार नेताम का घोषणा पत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2023, 7:02 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने प्रदेश स्तर पर घोषणापत्र जारी किया है इसके बावजूद विधानसभा स्तर पर रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम ने अलग से एक घोषणापत्र जारी किया है. बीजेपी प्रत्याशी नेताम ने स्थानीय मुद्दों के संबंध में लोगों से सुझाव लेकर यह घोषणा पत्र जारी किया है.

रामविचार नेताम ने जारी किया अपना घोषणा पत्र: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रामानुजगंज विधानसभा सीट के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों अपना जोर लगा रही हैं. बीजेपी अपने प्रत्याशी को पुराना और भरोसमंद बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को पैराशूट बताकर जनता को अपने ओर खींचने की कोशिश कर रही है. बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें किसानों, छात्रों, खिलाड़ियों, हाथी प्रभावित ग्रामीण और स्थानीय लोगों के लिए 50 से ज्यादा घोषणाएं की है. नेताम ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज से जीतकर विधायक बनते हैं तो इन घोषणाओं को लागू करेंगे.

रामानुजगंज विधानसभा के लिए रामविचार नेताम के घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु

  1. नगर पालिका बलरामपुर और नगर पंचायत रामानुजगंज में इनडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा.
  2. डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किया जाएगा.
  3. किसानों को लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किया जाएगा.
  4. बलरामपुर रामानुजगंज में शासकीय नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज के साथ ही लॉ कॉलेज की स्थापना किया जाएगा.
  5. रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी के सभी घाटों का पुनरुद्धार कराया जाएगा.
  6. हाथी विचरण के कारण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लगातार होने वाले जान-माल की हानि, मकान और फसलों के नुकसान को रोकने स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
  7. रामानुजगंज वन वाटिका में विशाल पार्टी हॉल, रिसॉर्ट कैंटीन बोटिंग और वाटर गेम की व्यवस्था किया जाएगा.
  8. राष्ट्रीय राजमार्ग 343 निर्माण में आने वाले सभी समस्याओं को दूर कर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.
  9. भारतीय रेलवे का टिकट काउंटर बलरामपुर रामानुजगंज में शुरू कराया जाएगा.
  10. स्थानीय लोक कलाकारों को उचित मंच मिलेगा

रामानुजगंज सीट पर बीजेपी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला:छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट काटकर अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की पर भरोसा जताया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details