छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में रामविचार नेताम ने अपने घोषणा पत्र के वादे पर कही बड़ी बात - रामानुजगंज में रामविचार

Ramvichar Netam In Ramanujganj कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम रामानुजगंज पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी की गारंटी जल्द पूरी होगी. नेताम ने अपने घोषणापत्र के वादों पर ये बयान दिया.

Netam In Ramanujganj
रामानुजगंज में रामविचार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 1:25 PM IST

रामानुजगंज में रामविचार

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद रामविचार नेताम गुरुवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताम को लड्डूओं से तौला. इसके अलावा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

छठवीं बार विधायक चुने गए नेताम:छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम पहले की भाजपा सरकार में भी कई विभागों में मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय तिर्की को हराया और छठवीं बार विधायक चुने गए हैं. उनके कद को देखते हुए उन्हें विष्णुदेव साय की सरकार में मंत्री बनाया गया है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत:चुनाव जीतने के बाद विधायक बनने और छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री पद का शपथ लेने के बाद नेताम पहली बार बलरामपुर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मंत्री रामविचार नेताम का जमकर स्वागत किया. रामविचार नेताम को लड्डूओं से भी तौला गया. रामविचार नेताम ने रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर सभा को संबोधित भी किया.

नेताम की गारंटी पूरा करने का किया वादा:रामविचार नेताम ने मोदी की गारंटी के हर वादे को पूरा करने का भरोसा लोगों को दिया साथ ही उनकी दी हुई गारंटी भी जल्द लागू करने का वादा रामानुजगंज की जनता से किया. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले रामविचार नेताम ने भाजपा के घोषणा पत्र से अलग अपना घोषणा पत्र लाया था.

रामविचार नेताम का घोषणा पत्र:

  1. नगर पालिका बलरामपुर और नगर पंचायत रामानुजगंज में इनडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम का निर्माण
  2. डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना
  3. किसानों को लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना
  4. बलरामपुर रामानुजगंज में शासकीय नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज के साथ ही लॉ कॉलेज की स्थापना
  5. रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी के सभी घाटों का पुनरुद्धार
  6. हाथी विचरण के कारण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लगातार होने वाले जान-माल की हानि, मकान और फसलों के नुकसान को रोकने स्थायी समाधान
  7. रामानुजगंज वन वाटिका में विशाल पार्टी हॉल, रिसॉर्ट कैंटीन बोटिंग और वाटर गेम की व्यवस्था
  8. राष्ट्रीय राजमार्ग 343 निर्माण में आने वाले सभी समस्याओं को दूर कर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक सड़क का जल्द निर्माण
  9. भारतीय रेलवे का टिकट काउंटर बलरामपुर रामानुजगंज में
  10. स्थानीय लोक कलाकारों को उचित मंच
Ramvichar Netam Released Manifesto रामानुजगंज के लोगों के लिए रामविचार नेताम ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
रायपुर में पूरे परिवार ने की खुदकुशी, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कलेक्टर को ड्रेस कोड के लिए टोका, कहा टाई तो लगा लेते
कोरिया के चिरमिरी में मिला उत्तरी ध्रुव में मिलने वाला जानवर


Last Updated : Dec 29, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details