छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Panchayat election 2022: बलरामपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, आचार संहिता लागू - Balrampur Panchayat byelection 2022

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव 2022 (Chhattisgarh Panchayat Election 2022) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. बलरामपुर में भी त्रिस्तरीय पंचायत के तहत उपचुनाव (Balrampur three tier panchayat election ) होने हैं.

Balrampur Panchayat election
बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव

By

Published : Dec 27, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:50 PM IST

बलरामपुरःछत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh urban body election 2021) के बाद अब पंचायत चुनाव 2022 (Chhattisgarh Panchayat Election 2022) की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश में पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्यों के लिए चुनावी घमसान मच चुका है.राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव का (chhattisgarh three tier panchayat byelection) ऐलान कर दिया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंःसरपंच और पंच पद के लिए चुनावी तैयारियां शुरू, 17 सरपंच और 64 पंच के पदों पर होगा मतदान

20 जनवरी को मतदान

बलरामपुर ( Balrampur Panchayat election) में त्रिस्तरीय पंचायत (Balrampur three tier panchayat byelection) में रिक्त पदों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है. 20 जनवरी को सभी पंचायत क्षेत्रों में मतदान होगा. बलरामपुर जिले में 41 पंच, 2 सरपंच और 2 जनपद सदस्य के पद रिक्त हैं, जिनमें उपचुनाव कराए जाएंगे. जिले में आचार संहिता लागू हो गई है.

22 जनवरी को परिणाम की होगी घोषणा (chhattisgarh panchayat election result)

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh State Election Commission) की समय-सूची के अनुसार 20 जनवरी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 22 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी.

वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत में पंच पद के लिए यहां होंगे चुनाव

  • कोटी
  • स्याही
  • रजखेता
  • चरचरी
  • कुन्दी
  • बसंतपुर
  • भगवानपुर

बलरामपुर के कृष्ण नगर में पंच पद के लिए इन गांवों में होंगे चुनाव

  • कृष्णनगर
  • दहेजवार
  • कोटरकी
  • कोटपाली
  • कर्रीचलगली
  • खड़ियादामर
  • लिलौटी

रामचंद्रपुर के इन गांवों में होगा चुनाव

  • डूमरपान
  • विमलापुर
  • भंवरमाल
  • अन्नपारा

कुसमी के इन ग्राम पंचायत में होंगे चुनाव

  • गोपीनगर
  • त्रिपुरी
  • मोतीनगर
  • कंजिया
  • कुदाग

विकासखण्ड शंकरगढ़ में इन गांवों में होंगे चुनाव

  • जोकापाठ लडुवा
  • भोंदना
  • कमारी
  • कोरंधा खरकोना
  • पटना
  • घुघरीखुर्द

विकासखण्ड राजपुर में यहां होंगे चुनाव

  • मरकाडांड
  • चांची
  • बदौली
  • उधवाकठरा
Last Updated : Dec 27, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details