छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में नाबालिग से छेड़छाड़, अधेड़ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का केस - पॉक्सो एक्ट के तहत केस

बलरामपुर में एक 11 साल की नाबालिग को रुपए की लालच देकर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अधेड़ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की है.

Minor molested in Balrampur
बलरामपुर में नाबालिग से छेड़छाड़

By

Published : Jan 19, 2022, 12:15 PM IST

बलरामपुर:जिले राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग पीड़िता के पिता ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में कहा कि पड़ोसी नउवा लोहार ने 11 साल की नाबालिग बच्ची को 20 रुपए की लालच देकर घर बुलाया. नाबालिग के साथ छेड़छाड़ किया. बच्ची के रोते हुए घर वापसी पर जब मां-बाप ने पूछा तो उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी कर ली है.

बलरामपुर में नाबालिग से छेड़छाड़

फेसबुक पर पहचान बनाकर की शादी, फिर इंदौर ले जाकर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया पॉक्सो एक्ट के तहत केस

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया है कि चार दिन पहले भी आरोपी ने अपने घर टीवी देखने के लिए बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 7, 8 एवं धारा 354 के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details