छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर से अपहरण हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने अम्बिकापुर से किया बरामद, आरोपी फरार - बलरामपुर से अपहरण हुई नाबालिग लड़की

बलरामपुर से किडनैप हुई नाबालिग लड़की को अंबिकापुर से बरामद किया गया है. लड़की मार्च में लापता हुई थी

minor kidnapped from balrampur
बलरामपुर से अपहरण हुई नाबालिग

By

Published : Apr 1, 2022, 11:29 PM IST

बलरामपुर:पुलिस ने बीते मार्च माह में राजपुर थाना क्षेत्र से किडनैप हुई नाबालिग लड़की को अंबिकापुर से बरामद कर लिया है. दरअसल, बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवारकला से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी के द्वारा बीते महीने 17 मार्च को अपहरण कर लिया गया था. राजपुर पुलिस ने सरगुजा के अंबिकापुर से आज नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पीड़िता के पिता ने राजपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम बनाकर खोजबीन शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:धमतरी की बोराई पुलिस ने 90 किलो गांजा किया जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर:राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अंबिकापुर से पीड़िता को बरामद कर लिया लेकिन पुलिस को भनक लगने कि जानकारी मिलते ही आरोपी पीड़िता को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद आरोपी का अबतक कोई पता नहीं चल सका है. नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details