छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मोबाइल दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 4 फोन बरामद

बलरामपुर में मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 4 फोन भी बरामद किए गए हैं.

Police arrested accused for stealing in mobile shop
मोबाइल दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 3:43 AM IST

बलरामपुर: प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से अपराध में भी तेजी देखी गई है. आए दिन चोरी, कत्ल, दुष्कर्म, लूट जैसे संगीन अपराध सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी मामलों को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. विभिन्न मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. जिले के बारियों पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांची में एक मोबाइल दुकान की छत तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गया था. वारदात 17 अगस्त को हुई थी. पुलिस ने मामले में एक आऱोपी को गिरफ्त में लिया है.

पढ़ें:SPECIAL: छत्तीसगढ़ में होटल बने कोविड-19 अस्पताल, एसिंप्टोमेटिक मरीजों का हो रहा इलाज

आरोपी ने 17 अगस्त की रात में दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां से उसने महंगी कंपनियों के मोबाइल समेत नकदी राशी भी चोरी की थी. दुकान की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी. इससे केस में पुलिस की काफी मदद भी मिली. पुलिस ने चोरी के मामले में संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू की थी.

4 मोबाइल बरामद

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ग्राम खोडरो निवासी राजेंद्र नेताम के पास एक नया मोबाइल है. पुलिस ने राजेंद्र नेताम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब दुकान का निर्माण हो रहा था वो उस समय उसमें लेबर का काम किया था. जिससे उसे दुकान की बनावट का पूरा पता था. चोरी से 1 दिन पहले भी आरोपी दुकान में गया था. आरोपी के पास से 4 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details