छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नए साल और क्रिसमस पर पिकनिक जाने वाले हो जाएं सावधान, बलरामपुर में नए साल के जश्न से पहले मातम, जानिए क्या है पूरा मामला ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 3:27 PM IST

Accident in Balrampur नए साल पर आप भी पिकनिक स्पॉट पर जाने वाले हैं तो सावधान हो जाएं. बलरामपुर के रामानुजगंज में पिकनिक मनाने पलटन घाट पर आया छात्र डूब गया. इस तरह बलरामपुर में नए साल से पहले मातम पसर गया. इसलिए ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि नए साल का जश्न संभलकर मनाएं Young man drowned at Paltan Ghat, Accident in Balrampur before New Year 2024

Accident in Balrampur
पिकनिक जाने वाले हो जाएं सावधान

बलरामपुर में नए साल के जश्न से पहले मातम

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में नए साल का जश्न शुरु हो गया है. नए साल से पहले ही बड़ी संख्या में पिकनिक स्पॉटों पर पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है. रविवार को रामानुजगंज के ऐतिहासिक पलटन घाट पर युवक की डूब गया. पलटन घाट पर डूबा युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पलटन घाट पहुंचा था. पलटन घाट पर हर साल हजारों की संख्या में दिसंबर के महीने से लेकर जनवरी तक पर्यटक आते हैं. घाट पर डूबा युवक झारखंड के गढ़वा से पिकनिक मनाने अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था. छात्र के घर पर मातम का माहौल है.

पलटन घाट पर डूबा छात्र:झारखंड के गढ़वा से रामानजुगंज के पलटन घाट पर पिकनिक मनाने सात छात्र पहुंचे थे. पलटन घाट पर सभी दोस्त पानी में उतरकर नहा रहे थे. नहाने के दौरान अज्ज्वल नाम के युवक का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चल गया. जबतक बाकी दोस्त उज्ज्वल को बचाने की कोशिश करते वो गहरे पानी में डूब गया. छात्रों ने पहले तो लापता छात्र की तलाश खुद करने की घाट पर कोशिश की. छात्र का जब कोई पता नहीं चला तब पुलिस को घटना की सूचना छात्रों ने दूसरे लोगों की मदद से दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्र को खोजना शुरु किया. शाम का अंधेरा होने के चलते गोताखोरों की टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई.

घाट पर नहीं होती सुरक्षा: रामानुजगंज के पलटन घाट पर हर साल हजारों लोग पिकनिक मनाने आते हैं. सुरक्षा के लिहाज से यहां पर गार्ड की तैनाती होनी चाहिए, बावजूद इसके नए साल से पहले और नए साल के दौरान यहां पर एक भी पुलिस की तैनाती नहीं होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नए लोग जब यहां घाट पर आते हैं तो उनको पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होता. नहाने के दौरान कई बार पर्यटक गहरे पानी में उतर जाते हैं और फिर किनारे नहीं आ पाते.

Students Died Due To Drowning: जाजंगीर चांपा में दो छात्रों की नदी में डूबने से मौत, शहर में पसरा मातम
Durg News: शिवनाथ नदी में युवक के डूबने का डेंजरस VIDEO, फ्रैंडशिप डे के दिन दोस्तों के सामने गई जान
Accident At Picnic In Rajnandgaon: राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा, नहाने गए युवक की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत
Last Updated : Dec 25, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details