छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ramanujganj: दुर्गा वाहिनी ने किया पथ संचलन, लोगों ने मातृ शक्ति को किया नमन - विश्व हिन्दू परिषद

बलरामपुर के रामानुजगंज में प्रदेश स्तरीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. सोमवार को दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के द्वारा पथ संचलन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए मातृ शक्ति का स्वागत किया. Path movement of Durga Vahini

Path movement of Durga Vahini in Ramanujganj
पथ संचलन का आयोजन

By

Published : May 8, 2023, 10:52 PM IST

दुर्गा वाहिनी के द्वारा पथ संचलन का आयोजन

बलरामपुर: रामानुजगंज में प्रदेश स्तरीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. सोमवार को दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के द्वारा पथ संचलन निकाला गया, जो शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों से होकर गुजरा. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए मातृ शक्ति का स्वागत किया. लड़कियों को शारिरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है.

पथ संचलन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुआ. इस दौरान भारत माता चौक, लरंगसाय चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड सहित प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में पथ संचलन का समापन हुआ.

यह भी पढ़ें:Balrampur Viral Video: सड़क पर चौकी प्रभारी का एक्शन हुआ वायरल, गाड़ी खड़ी करने पर लड़कों को किया था लहूलुहान


जगह जगह हुई पुष्प वर्षा:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में शामिल मातृ शक्ति का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में दुर्गा वाहिनी की सदस्य इसमें शामिल हुईं. रामानुजगंज सहित जिले में पहली बार दुर्गा वाहिनी के द्वारा भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया.

दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्ग शिविर में भाग ले रही किशोरियों और युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लोगों ने भी इस संचलन में भाग ले रही लड़कियों की हौसला अफजाई की है. लोगों का कहना है कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details