बलरामपुरः सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी बताया. कोरोना महामारी के दौरान बचाव के लिए जागरुकता और सतर्कता की बात कही. संसदीय सचिव ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत
चिंतामणि महाराज कहा कि सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. बीमारी के लक्षण दिखने पर जांच कराएं. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को समय पर पहुंच कर टीका लगवाने की अपील की. इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका को लेकर मन से भ्रम निकाल दें. स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण में सहयोग करें. हर व्यक्ति टीका लगवाने आगे आए, इस बीमारी से सबको मिलकर लड़ना होगा.