बलरामपुर:एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस जीतने के लिए जंग लड़ रहा है और इस जंग से जितने के लिए देश के पुलिस जवान, डॉक्टर की टीम, सफाईकर्मी अन्य कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनका हौसला बढ़ाने के लिए और देश के लोग लगतार जागरूक कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बच्चों को जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसी सबंध में ऑनलाइन वीडियो का कंपटीशन कराया है. इसमें ऑनलाइन कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें जिले के 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में लॉकडाउन में देश की स्थिति कोरोना महामारी से बचाव डॉक्टर पुलिस तथा सफाई कर्मचारियों के विषय दिए गए थे.