छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में अवैध बंदूक के साथ एक गिरफ्तार - balrampur crime news

बलरामपुर में एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने अवैध भरमार बंदूक जब्त की है.

Youth arrested with gun in Balrampur
बलरामपुर में अवैध बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2022, 3:24 PM IST

बलरामपुर :बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुलसुली में उदराज पनिका नाम के व्यक्ति ने अपने घर में अवैध रूप से भरमार बंदूक छिपाकर रखा (balrampur crime news)था. पुलिस को मुखबिर के जरिए जैसे ही मामले की सूचना मिली तो आरोपी के घर पर टीम बनाकर दबिश दी गई.इस दौरान आरोपी के घर में ही कपड़े के नीचे बंदूक छिपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला पंजीबद्ध करके आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

अवैध रूप से घर में छिपाकर रखा था बंदूक : आर्म्स एक्ट के आरोपी उदराज पनिका ने ग्राम पंचायत सुलसुली के अपने घर में अवैध रूप से भरमार बंदूक छिपाकर रखा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर तलाशी ली. जिस पर घर के अंदर छिपाकर रखा हुआ हथियार पाया (Youth arrested with gun in Balrampur) गया.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर में टुन्न होकर पहुंचते हैं मास्टरजी

पुलिस पूछताछ में टाल-मटोल कर रहा था आरोपी : पुलिस को मामले कि सूचना मिलने पर गवाहों को साथ लेकर पुलिस उदराज पनिका के घर सुलसुली पहुंची तो आरोपी ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए ना-नुकुर करने लगा जिसके बाद पुलिस ने पूरे घर की सघन तलाशी ली. जिस पर कपड़े में छिपाकर रखा हुआ.अवैध बंदूक बरामद किया गया.त्रिकुंडा थाना प्रभारी सतीश सहारे ने बताया कि ''आरोपी के घर से अवैध बंदूक बरामद कर लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत रिपोर्ट दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details