बलरामपुर : बलरामपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने टीम्स टी एप में एंट्री नहीं करने वाले 60 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही 2 दिन में कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है. जवाब नहीं मिलने पर लिखित में कार्रवाई की भी बात कही है.
बलरामपुर : 60 शिक्षकों को नोटिस जारी, टीम्स टी एप में नहीं की थी एंट्री - balarampur updated news
टीम्स टी एप में एंट्री नहीं करने वाले शिक्षकों को BEO ने नोटिस जारी किया है.
60 शिक्षकों को नोटिस जारी
बता दें की टीम्स टी एप छात्रों की उपस्थिति और मिड-डे मील की संख्या अपडेट करने के लिए शुरू किया गया है, लेकिन शिक्षकों की ओर से एंट्री करने में लापरवाही की गई है. इन स्कूलों के शिक्षकों को मिला नोटिस