बलरामपुर:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक में सरकारी आंकड़ों में 257 दिव्यांग हैं. सरकार ने इन दिव्यांगों की बेहतरी के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर 6 साल पहले राजपुर में दिव्यांग संसाधन केंद्र बनाये थे. दिव्यांगों को थेरेपी देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर तमाम तरह की मशीनें लगाई गई थी. जो आज कबाड़ में तब्दील हो गई है.
दिव्यांग संसाधन केंद्र में थेरेपी के साथ मनोरंजन के लिए टीवी भी लगाई गई थी, जो आज तक चालू ही नहीं हो पाई. इस मामले में बीआरसी का कहना है कि दिव्यांग संसाधन केंद्र हर दिन खुल रहा है. दिव्यांग बच्चे रोज आ रहे हैं. जबकि रिपोर्ट के मुताबिक संसाधन केंद्र में बीते 6 साल में महज 7 बच्चे ही आये हैं. 2014 में शुरू हुए दिव्यांग संसाधन केंद्र में पहला दिव्यांग 2015 में कुमारी पूजा के नाम से आई थी. इसके बाद इस केंद्र में आखिरी बच्चा साल 2018 में चन्द्रदेव आया है.
पढ़ें- SPECIAL: कुम्हारों पर चला कोरोना का 'चाबुक', 8 महीने से कराह रहा व्यापार