छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur News: मछली पकड़ने का शौक पड़ा महंगा, शख्स की तालाब में डूबने से हुई मौत - फुलचंद कुजूर

Balrampur News: बलरामपुर में मछली पकड़ने का शौक एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. मछली पकड़ने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत हो गई. रविवार सुबह गोताखोरों ने शव को तालाब से निकाल लिया है.

Man Died Body Found In Balrampur
बलरामपुर में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 9:06 PM IST

शख्स की तालाब में डूबने से हुई मौत

बलरामपुर: जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की मछली पकड़ने के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स को मछली पकड़ने का शौक था. इसी शौक ने उसकी जान ले ली. रविवार सुबह गोताखोरों ने उसके शव को तालाब से बरामद किया है. फिलाहल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानिए कैसे हुई शख्स की मौत : दरअसल, ये पूरा मामला जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र का है. क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुलगांव में शनिवार की रात फूलचंद कुजूर गांव के कुसुम तालाब में मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. बताया जा रहा है कि फुलचंद कुजूर जहां मछली पकड़ने के लिए तालाब में गया था वहां पहले से ही कुछ और ग्रामीणों ने भी जाल लगाया था. मछली पकड़ने के चक्कर में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन रात अधिक हो जाने के बाद शव नहीं मिल पाया.

Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला
Dead Body Found In Bijapur: बीजापुर में मिंगाचल नदी पार कर रहा ग्रामीण बहा, तीन दिन बाद झाड़ियों से शव बरामद
Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे

मछली पकड़ने का शौक पड़ा महंगा:सुबह होते ही गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. शव तालाब के बीच में मिट्टी के नीचे दबी हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि फूलचंद कुजूर को मछली पकड़ने का शौक था. इसी शौक के कारण वो देर रात मछली पकड़ने आए थे, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details