बलरामपुर: जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की मछली पकड़ने के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स को मछली पकड़ने का शौक था. इसी शौक ने उसकी जान ले ली. रविवार सुबह गोताखोरों ने उसके शव को तालाब से बरामद किया है. फिलाहल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
Balrampur News: मछली पकड़ने का शौक पड़ा महंगा, शख्स की तालाब में डूबने से हुई मौत - फुलचंद कुजूर
Balrampur News: बलरामपुर में मछली पकड़ने का शौक एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. मछली पकड़ने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत हो गई. रविवार सुबह गोताखोरों ने शव को तालाब से निकाल लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 29, 2023, 9:06 PM IST
जानिए कैसे हुई शख्स की मौत : दरअसल, ये पूरा मामला जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र का है. क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुलगांव में शनिवार की रात फूलचंद कुजूर गांव के कुसुम तालाब में मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. बताया जा रहा है कि फुलचंद कुजूर जहां मछली पकड़ने के लिए तालाब में गया था वहां पहले से ही कुछ और ग्रामीणों ने भी जाल लगाया था. मछली पकड़ने के चक्कर में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन रात अधिक हो जाने के बाद शव नहीं मिल पाया.
मछली पकड़ने का शौक पड़ा महंगा:सुबह होते ही गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. शव तालाब के बीच में मिट्टी के नीचे दबी हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि फूलचंद कुजूर को मछली पकड़ने का शौक था. इसी शौक के कारण वो देर रात मछली पकड़ने आए थे, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.