छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शंकरगढ़ दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़

जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शंकरगढ़ थाना अंतर्गत मामला

By

Published : May 18, 2019, 8:58 PM IST

बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथियों ने पीड़िता के घर जाकर परिजनों पर केस न करने का दबाव भी बनाया था. इस दौरान बात न मानने पर घर वालों के साथ मारपीट की गई.

मारपीट में शामिल दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है.

शंकरगढ़ दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परिजनों के साथ मारपीट में दो अन्य गिरफ्तार
बता दें कि सप्ताहभर पूर्व शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शादी समारोह में शामिल हुई किशोरी का अपहरण कर आरोपी अनिल यादव ने दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना जाने की जानकारी मिलते ही आरोपी अनिल यादव और उसके साथियों ने पीड़िता के घर पहुंचकर केस न लिखवाने का दबाव बनाया. बात न मानने पर परिजनों के साथ मारपीट भी की. हिम्मत न हारते हुए पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details